ग्रीन फील्ड स्कूल में ड्राइंग कंपटीशन का हुआ आयोजन, सैकडों बच्चों ने उत्साह के साथ लिया भाग सहरसा . स्थानीय ग्रीन फिल्ड स्कूल में रविवार को युवा मास्टर स्टोक द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने सम्मिलित होकर एक से बढ़कर एक चित्र बनाये. विद्यालय निदेशक बबन कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में खास उमंग रहता है व बच्चों में अलग ऊर्जा देखने को मिलती है. साथ ही इससे बच्चों में किताबी ज्ञान से अलग कुछ नया करने की ललक जागृत होती है. नवनीत कंपनी के एरिया मैनेजर हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी जिले के एक दर्जन से ज्यादा स्कूल इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा बच्चों को चित्रकारी के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है व महंगे, सुंदर व बच्चों को उत्साहित करने वाले गिफ्ट भी उन्हें देती है. साथ ही सर्टिफिकेट व स्कूल के प्रोत्साहन के लिए स्कूल को भी सम्मानित करने का काम करती है. प्राचार्य राज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को भी बच्चों की प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर के जबरदस्त उपस्थिति रही. सभी वर्गों के बच्चों में से लगभग दो सौ बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. स्वतंत्रता दिवस के बाद इस प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट छात्रों को दे दिया जायेगा. प्रतियोगिता के दौरान शिक्षक विवेक मिश्रा, संदीप कुमार गुप्ता, ललितेश्वर झा, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे. प्रतियोगिता में श्रेया भारती, प्रिया भारती, अभिनव आनंद, मोही, पल्लवी, शानवी, प्रणव, राघव सहित सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें