सहरसा . चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी कोसी रेंज द्वारा रविवार को चित्रकारी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. चित्रकारी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए स्थानीय पूरब बाजार स्थित राजकीय कन्या उच्चतर विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसके अलावे नवहट्टा, मोकामा एवं गोलमा में भी एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा में सोसाइटी के 38 सदस्य विद्यालयों के वर्ग एक से दस तक के 18 सौ बच्चे भाग लेंगे. सभी केंद्रों पर परीक्षा एक पाली में ली जायेगी. सहरसा केंद्र पर लगभग आठ सौ बच्चे भाग लेंगे. जबकि नवहट्टा केंद्र पर चार सौ, गोलमा व मोकामा केंद्र पर तीन, तीन सौ बच्चे भाग लेंगे. तीन समूहों में आयोजित इस परीक्षा में प्रत्येक ग्रुप से सफल बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ भाग लेने वाले सभी बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र दिया जायेगा. प्रतियोगिता परीक्षा के लिए राजीव कुमार को परीक्षा संयोजक बनाया गया है. जबकि मो जफरुद्दीन को नवहट्टा व बिट्टू कुमार को मोकमा का प्रभारी बनाया गया है. अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा ने बताया कि सोसाइटी द्वारा समय समय पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतियोगिता की भावना जागृत कर उनके अंदर की झिझक को समाप्त करना है. चित्रकारी परीक्षा भी उसी की एक कड़ी है. इससे बच्चों में रचनात्मकता उजागर होती है. साथ ही बच्चों में नये कौशल सीखने व कल्पना को विकसित करने का अवसर मिलता है. परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें