बच्चों के बीच चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी ने की चित्रकारी प्रतियोगिता

बच्चों के बीच चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी ने की चित्रकारी प्रतियोगिता

By Dipankar Shriwastaw | June 1, 2025 6:12 PM
an image

सफल बच्चों को किया जायेगा सम्मानित सहरसा . बच्चों में रचनात्मकता को उजागर करने व उनमें नए कौशल सीखने व उनकी कल्पना को विकसित करने के उद्देश्य से चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी कोसी रेंज ने रविवार को चित्रकारी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया. परीक्षा में सोसाइटी के 38 सदस्य विद्यालयों के 19 सौ बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. परीक्षा के लिए जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. पूरब बाजार स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नौ सौ बच्चे दो पालियों में भाग लिया. वहीं औरिया रमौती, नवहट्टा स्थित प्लस टू उत्क्रमित उच्च माध्मिक विद्यालय औरिया रमौती केंद्र पर चार सौ बच्चे, मध्य विद्यालय गोलमा केंद्र पर तीन सौ बच्चे एवं मां भगवती शिक्षण संस्थान मोकमा केंद्र पर तीन सौ बच्चों ने भाग लिया. इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राजीव कुमार को सहरसा व गोलमा का केंद्राधीक्षक बनाया गया. जबकि बिट्टू कुमार को मोकमा व मो जफीरुद्दीन को नवहट्टा का केंद्राधीक्षक बनाया गया था. परीक्षा तीन समूहों में ली गयी. अ ग्रुप के बच्चों ने दिये गये राष्ट्रीय झंडा एवं कमल के चित्रों में उपयुक्त रंग भरे. ग्रुप ब एवं स के बच्चों ने आम का पेड़, तितली, उगता हुआ सूरज एवं प्राकृतिक दृश्य के चित्र स्वयं बनाकर रंग भरकर अपनी कलात्मकता का परिचय दिया. अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा ने परीक्षा के उद्देश्यों को रेखांकित करते बताया कि चित्रकारी प्रतियोगिता परीक्षा से बच्चों की रचनात्मकता उजागर होती है. साथ ही उनके जीवन कौशल को बढ़ावा मिलता है. सचिव अमित कुमार ने कहा कि यह परीक्षा बच्चों में कला के प्रति जुनून पैदा करता है. मुख्य संयोजक रमण कुमार वर्मा ने कहा कि सोसाइटी द्वारा बच्चों में प्रतिभा जागृत करने के उद्देश्य से समय पर विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. चित्रकारी प्रतियोगिता परीक्षा उसी कड़ी में एक है. केंद्राधीक्षक राजीव कुमार ने कहा कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा. संयुक्त सचिव प्रिंस कुमार, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार, अंकेक्षक प्रमोद कुमार एवं प्रवक्ता ललिकांत कुमार ने सभी चारों परीक्षा केंद्र जाकर बच्चों की हौसला अफ़जाई की. परीक्षा के सफल संचालन में मुख्य संरक्षक रमण कुमार वर्मा, अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष राजीव झ, राजकिशोर वर्मा, सचिव अमित कुमार, उपसचिव प्रवीण कुमार प्रिंस, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार आनंद, प्रवक्ता ललिकांत कुमार, अंकेक्षक प्रमोद कुमार यादव, कार्यकारिणी सदस्य बिट्टू कुमार, जीवन कुमार, संजय कुमार, सदस्य शशि राज, हिमांशु प्रणव, विकाश कुमार, अभिमन्यु कुमार, मो जफीरुद्दीन, सुशील कुमार सुमन, नवशांत आनंद, सुशील कुमार, सुभाष चंद्र सिंह, नवल किशोर सिंह, रजनीश कुमार रंजन, मन्नू कुमार, वकील कुमार, रतन कुमार, दीपक कुमार, दुर्गेश कुमार, विकास कुमार, अर्जुन कुमार, अनुराग रमण, वीर कुमार, प्रशांत प्रियदर्शी, मो फारुक आज़म, रमण कुमार सहित अन्य का पूर्ण सहयोग मिला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version