जमीन विवाद में मारपीट व गोलीबारी

जमीन विवाद में मारपीट व गोलीबारी

By Dipankar Shriwastaw | July 25, 2025 6:42 PM
an image

सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा में गुरुवार की देर रात जमीन विवाद में दो लोगों के साथ जमकर मारपीट करते हुये गोलीबारी की गयी. जिसको लेकर सदर अस्पताल में इलाजरत हाकपड़ा वार्ड नंबर 6 निवासी शंकर साह के पुत्र पिंटू कुमार ने अपने ही मोहल्ले के नामित तीन लोगों के खिलाफ पहले दो बार जमीन पर दी गयी बाउंड्री को तोड़ देने, फिर तीसरी बार बाउंड्री दिए जाने के बाद सुरक्षा में लगे लोगों के ऊपर गोलीबारी करने, मारपीट करने और 10 लाख की रंगदारी मांगने को लेकर पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दिया है. पुलिस को दिए फर्द बयान में पीड़ित ने बताया कि 17 जुलाई को वे अपनी जमीन पर बाउंड्री वाल दे रहे थे. तभी उनके ही मोहल्ले के विपिन यादव, रमेश यादव और मुकेश यादव वहां पहुंचे और उनसे बाउंड्री देने के लिए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. मना किए जाने पर देर रात उनकी बाउंड्री को तोड़कर गिरा दिया. फिर अगले दिन बाउंड्री दी. लेकिन दो दिन के बाद फिर उस बाउंड्री को तोड़कर गिरा दिया गया. उसके बाद तीसरी बार जब उन्होंने बाउंड्री जोड़ी तो वे अपने कई भाइयों के साथ उसकी सुरक्षा के लिए मचान बांधकर वहीं रुक गये. फिर देर रात उक्त तीनों व्यक्ति चार चक्का वाहन और दो-तीन बाइक से कुछ अज्ञात युवकों के साथ पहुंचे. जिसके बाद बाउंड्री की सुरक्षा कर रहे लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी. फिर भगाने के दौरान दो लोगों को पकड़ कर जमकर मारपीट की. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मी सदर अस्पताल में इलाजरत है. बयान के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ………………………………………………………………………………………… अभियुक्त गिरफ्तार पतरघट जम्हरा चौक से शुक्रवार की सुबह आर्म्स एक्ट के एक नामजद अभियुक्त को पतरघट पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त गोलमा बासा टोला वार्ड 18 के निवासी सुमित मुखिया उर्फ बहिरा पिता सुरेंद्र मुखिया को एएसआई विष्णुदेव कुमार मोदी ने जम्हरा चौक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. …………………………………………………………………………………….. पति पर मारपीट व जान मारने की कोशिश का आरोप सहरसा सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर बंफर चौक निवासी रौशन देव की पत्नी काजल कुमारी ने पति के ऊपर मारपीट करने, गाली गलौज करने और बिजली का करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उनका दो पुत्र 13 वर्षीय शिवम कुमार और 11 वर्षीय सत्यम कुमार नानी के घर पटुआहा में रहकर पढ़ाई करता है. वे 9 वर्षीय छोटे पुत्र के साथ शहर में रहकर रोजगार करती है. उनका पति प्रतिदिन नशा का सेवन करता है और उनके साथ मारपीट व गाली गलौज करता है. बुधवार की रात हुई मारपीट के बाद उनके पति ने बिजली करंट से उनकी जान लेने का प्रयास किया गया. जिसके बाद किसी तरह बचकर उन्होंने डायल 112 पर इसकी शिकायत की. जिसके बाद डायल 112 की पुलिस उनके पति को सदर थाना लायी. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. …………………………………………………………………………. घर से नगदी सहित जेवरात की चोरी सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सराही मोड़ नया बाजार निवासी उमा शंकर प्रसाद सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह ने अपने घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि बीती रात वे लोग घर में सोये हुए थे. रात के लगभग एक से तीन बजे के बीच उनके ग्रिल का ताला तोड़कर चोर उनके घर घुसा. फिर जिस कमरे में गोदरेज सहित अन्य कीमती सामान रखे हुए थे उस घर में घुसकर गोदरेज का ताला तोड़ गोदरेज में रखा 72 हजार नकद समेत सोने के जेवरात की चोरी कर ली. साथ ही चोर ने लगभग 170 ग्राम सोने के जेवरात की भी चोरी कर ली. जिसमें सोने का एक हार 40 ग्राम, सोने के चार कंगन 40 ग्राम, सोने की एक चेन 25 ग्राम, सोने का दो झुमका 20 ग्राम, सोने का दो टॉप्स 10 ग्राम और सोने की चार अंगूठी 35 ग्राम शामिल है. सदर थाना पुलिस दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. ………………………………………………………………………………………… लॉज से मोबाइल की चोरी सहरसा बिहरा थाना क्षेत्र के दौरमा गांव निवासी राम सोगारथ साह के पुत्र मोहन साह ने अपने सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत संत नगर वार्ड नंबर 18 स्थित कृष्ण मुरारी लॉज से मोबाइल के चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि मोबाइल में उनके पठन पाठन की कई आवश्यक सामग्री है. वहीं दिए गये आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version