बिहार में आर्थिक तंगी ने ली 9वीं की छात्रा की जान, कोचिंग फीस के दबाव में सल्फास खाकर की आत्महत्या

Suicide News: बिहार के सहरसा जिले के दुम्मा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 16 वर्षीय छात्रा आरती कुमारी ने कोचिंग फीस के दबाव में आकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की इस बेटी ने सोमवार रात दम तोड़ दिया, जिससे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है.

By Abhinandan Pandey | May 6, 2025 11:23 AM
an image

Suicide News: बिहार के सहरसा जिला के बिहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव में एक 16 वर्षीय छात्रा द्वारा सल्फास खाकर आत्महत्या करने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका की पहचान सुभाष यादव की बेटी आरती कुमारी के रूप में हुई है. जो नौवीं कक्षा की छात्रा थी और सहरसा शहर के गौतम नगर स्थित एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रही थी.

परिजनों के अनुसार आरती पिछले चार महीनों से कोचिंग की फीस नहीं भर पा रही थी. उसके पिता मजदूरी कर जैसे-तैसे परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे और आर्थिक तंगी के कारण कोचिंग की फीस चुकाना संभव नहीं हो पाया. इस बीच कोचिंग संचालक फीस के लिए लगातार दबाव बना रहे थे, जिससे आरती मानसिक रूप से तनाव में रहने लगी थी.

सल्फास की गोली खाकर दे दी जान

सोमवार की शाम उसने घर में रखी गेहूं में कीड़े मारने वाली सल्फास की गोली खा ली. तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सहरसा के एक निजी क्लिनिक लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके और रात करीब 8:30 बजे उसकी मौत हो गई. इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर रात 10 बजे सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पिता ने कहा बेटी की मानसिक स्थिति सही नहीं थी

परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया और रात 11:30 बजे मृतका के पिता सुभाष यादव ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, और वे किसी कानूनी प्रक्रिया में नहीं पड़ना चाहते. साथ ही, परिवार मीडिया से दूरी बनाकर किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से कतराता रहा.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है. सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम प्रक्रिया मेडिकल बोर्ड के तहत कराई जाएगी ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके. इस बीच, मामला बिहरा थाना को फॉरवर्ड कर दिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.

Also Read: बिहार के 21 जिलों में भयंकर बारिश मचाएगी तबाही! अगले दो दिन तेज आंधी और ठनका गिरने का अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version