समय सीमा के अंदर सटीक व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करें कार्य

समय सीमा के अंदर सटीक व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करें कार्य

By Dipankar Shriwastaw | June 9, 2025 6:57 PM
an image

बीडीओ ने मतदाता सूची को लेकर बीएलओ के साथ की समीक्षात्मक बैठक बनमा ईटहरी . प्रखंड कार्यलय में प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलशन कुमार झा की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची की अद्यतन प्रक्रिया की समीक्षा व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में बीडीओ ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची में सुधार, नाम जोड़ने और विलोपन से संबंधित प्रपत्र संख्या 6, 7 और 8 को सही ढंग से भरने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ निर्धारित समय सीमा के अंदर सटीक व निष्पक्ष तरीके से कार्य संपन्न करें, ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से वंचित न रह जाये. बैठक में तकनीकी सहयोग के लिए संबंधित कर्मी भी मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे पूरी गंभीरता से लिया जाना चाहिए. उन्होंने सभी बीएलओ से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सतर्कता से कार्य करते हुए मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करें. इस बैठक में प्रशिक्षक सुभाष चन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, श्रवण कुमार सहित प्रखंड के सभी बीएलओ मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version