समय सीमा के अंदर करें मतदाता पुनरीक्षण कार्य

समय सीमा के अंदर करें मतदाता पुनरीक्षण कार्य

By Dipankar Shriwastaw | July 11, 2025 5:57 PM
feature

बीडीओ ने सभी बीएलओ के साथ संयुक्त रूप से की बैठक पतरघट. प्रखंड सभागार में बीडीओ द्वारा शुक्रवार को सभी बीएलओ के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण कार्यो के प्रगति की गहन समीक्षा कर उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बैठक में उपस्थित सभी सुपरवाइजर व बीएलओ को निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ आलोक कुमार ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य के प्रगति के लिए बैठक में लगभग 60 प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण फार्म कलेक्शन होने की बात कही गयी है. उन्होंने बताया की प्रखंड क्षेत्र के लगभग 96 हजार मतदाताओं में लगभग 60 प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण फार्म का कलेक्शन हो चुका है. जिसको अपलोड करनें के लिए 70 ऑपरेटर सहित अन्य विभागीय कर्मियों को लगाया गया है .मतदाता पुनरीक्षण कार्य में 96 बीएलओ व 11 सुपरवाइजर लगे हुए हैं. उन्होंने दिए गये निर्देशों का अनुपालन नहीं होने व काम को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर कड़ी तथा कठोर कार्रवाई किये जाने की बात कही है. बैठक में सीओ राकेश कुमार, बीपीआरओ अरविंद कुमार सहित सभी सुपरवाइजर व बीएलओ मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version