बीडीओ ने सभी बीएलओ के साथ संयुक्त रूप से की बैठक पतरघट. प्रखंड सभागार में बीडीओ द्वारा शुक्रवार को सभी बीएलओ के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण कार्यो के प्रगति की गहन समीक्षा कर उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बैठक में उपस्थित सभी सुपरवाइजर व बीएलओ को निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ आलोक कुमार ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य के प्रगति के लिए बैठक में लगभग 60 प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण फार्म कलेक्शन होने की बात कही गयी है. उन्होंने बताया की प्रखंड क्षेत्र के लगभग 96 हजार मतदाताओं में लगभग 60 प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण फार्म का कलेक्शन हो चुका है. जिसको अपलोड करनें के लिए 70 ऑपरेटर सहित अन्य विभागीय कर्मियों को लगाया गया है .मतदाता पुनरीक्षण कार्य में 96 बीएलओ व 11 सुपरवाइजर लगे हुए हैं. उन्होंने दिए गये निर्देशों का अनुपालन नहीं होने व काम को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर कड़ी तथा कठोर कार्रवाई किये जाने की बात कही है. बैठक में सीओ राकेश कुमार, बीपीआरओ अरविंद कुमार सहित सभी सुपरवाइजर व बीएलओ मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें