नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र की कैदली पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुंजेश्वर यादव का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे समाज में अत्यंत लोकप्रिय और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. सामाजिक समरसता, सौहार्द और सहयोग की भावना के साथ सभी को साथ लेकर चलना उनकी विशेषता थी. उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन को समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, मुखिया प्रतिनिधि दिग्विजय उर्फ पाल यादव, शिक्षक रमेश शर्मा, मिथलेश यादव, प्रमोद यादव, संतोष कुमार, नीरज कुमार सहित कई समाजसेवी व स्थानीय लोग शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें