माय बहिन मान योजना के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सैकड़ों महिलाओं का पंजीकरण

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सैकड़ों महिलाओं का पंजीकरण

By Dipankar Shriwastaw | July 15, 2025 6:21 PM
feature

सहरसा . बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश प्रतिनिधि मजनू हैदर अली कैस की अध्यक्षता में मंगलवार को सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 28 में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षक मनोज गौतम की उपस्थिति में माय बहिन मान योजना के तहत सैकड़ों महिलाओं ने पंजीकरण कराया. कार्यक्रम को संबोधित करते पर्यवेक्षक मनोज गौतम ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वही करती है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार की जनता के लिए इस योजना के अलावे अन्य योजनाएं भी लागू करेगी. बिहार के चुनाव में मोदी व एनडीए के नेता आकर रंग बिरंगी घोषणा करेंगे. लेकिन अन्य प्रदेशों की तरह कभी भी पूरा नहीं करेंगे. बिहार की घोषणा भी जुमला साबित होगी. प्रदेश प्रतिनिधि मजनू हैदर कैश ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो दो सौ यूनिट बिजली, सीनियर सिटीजन को 15 सौ की राशि सहित बड़े पैमाने पर बेरोजगारों को गारंटी के साथ नौकरी देने का भी काम करेगी. उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस की सरकार तेलंगाना, कर्नाटक, झारखंड में दे रही है. इसके लिए तमाम महिलाओं को फार्म भरने के लिए आगे आना चाहिण्. जिससे सबको लाभ मिल सके. कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया एवं वाड पार्षद मो ज़की आलम, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अख़तर सिद्दीक़ी, विधानसभा अध्यक्ष भाई अब्दुल बासित सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version