भाकपा माले महिषी विधानसभा से चुनाव लड़ने का लिया निर्णय

भाकपा माले महिषी विधानसभा से चुनाव लड़ने का लिया निर्णय

By Dipankar Shriwastaw | July 31, 2025 6:56 PM
an image

जिला कमेटी की बैठक में नेताओं ने लिया फैसला सहरसा . शहर के शिवपुरी मोहल्ला वार्ड नंबर 17 में गुरुवार को भाकपा माले जिला कमेटी की एक दिवसीय बैठक जिला सचिव ललन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जिला कमेटी ने महिषी विधानसभा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया व हर बूथ पर बूथ कमेटी व बीएलए दो का गठन करने व एक अगस्त से पार्टी के आह्वान पर बूथ चलो अभियान चलाएगी. बैठक में 25 सदस्यीय महिषी विधानसभा स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. खेग्रामस राष्ट्रीय परिषद सदस्य विक्की राम को विधानसभा प्रभारी बनाया गया. बैठक में जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि पूरे बिहार में डबल इंजन की सरकार के तथाकथित सुशासन के राज में लूट, हत्या, बलात्कार जैसे घटनाओं की बाढ़ आ गयी है. राज्य में गुंडाराज कायम हो गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग को आगे कर मतदाता के मताधिकार को छिनने की साजिश कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा, नीतीश के सरकार को जनता उखाड़ के फेंकेगी. पार्टी एक सप्ताह तक महिषी विधानसभा में बूथ चलो अभियान चलाएगी व छह अगस्त को सत्तरकटैया प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी. बैठक में खेग्रामस राष्ट्रीय परिषद सदस्य विक्की राम, आरवाईए राष्ट्रीय पार्षद कुंदन यादव, नगर सचिव वकील कुमार यादव, निर्माण मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, बमभोली सादा, सागर कुमार शर्मा, फूलो शर्मा, बुलंती देवी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version