मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ आठ को माकपा का प्रदर्शन

मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ आठ को माकपा का प्रदर्शन

By Dipankar Shriwastaw | August 5, 2025 6:47 PM
an image

27 को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सहरसा . सीपीएम जिला सचिव मंडल की बैठक मंगलवार को व्यास प्रसाद यादव की अध्यक्षता में में संपन्न हुई. सीपीएम जिला सचिव रणधीर यादव को पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य चुने जाने पर सभी सदस्यों ने बधाई दी. साथ ही वक्ताओं ने रणधीर यादव के छात्र राजनीति जीवन से लेकर कम्युनिस्ट पार्टी राजनीति जीवन के संघर्ष व अनुभव को अनोखा बताते कहा कि ना सिर्फ जिला पार्टी को बल्कि राज्य सचिव मंडल सदस्य चुने जाने पर राज्य पार्टी को भी इनके अनुभव व संघर्ष का लाभ मिलेगा. बैठक में पार्टी जिला सचिव एवं नव निर्वाचित पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य रणधीर यादव ने विगत दिनों की कार्य रिपोर्ट एवं राजनीतिक रिपोर्ट पेश की. जिसे सभी साथियों के बहस व सुझाव के बाद पास किया गया. पार्टी जिला सचिव रणधीर यादव ने कहा कि नोटबंदी के तरह वोट बंदी जैसा तुगलकी फरमान चुनाव आयोग द्वारा जारी कर गरीब, मेहनतकश जनता, सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग खासकर बिहार से बाहर कमाने गये लोगों का गणन फार्म जमा नहीं होने से बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से नाम काटा गया. अब प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले मतदाता का नाम सूची से काटने की साज़िश चल रही है. इसको सीपीएम बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जायज मतदाता का नाम काटे जाने को लेकर सीपीएम ने राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत आठ अगस्त को जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. इसकी तैयारी के लिए अंचल वार साथियों को जवाबदेही दी गयी है. बैठक में विधानसभा चुनाव तैयारी के लिए 27 अगस्त को जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक ढ़वले, पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व सांसद बृंदा करात, पार्टी राज्य सचिव ललन चौधरी, पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार, पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य बिनोद कुमार भाग लेंगे. बैठक में अन्य कई फैसले लिए गये. जिससे पार्टी संगठन को मजबूत किया जाये. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश प्रसाद सुमन, मिथिलेश कुमार सिंह, कृष्ण दयाल यादव, इंद्रदेव प्रसाद इंदू, गुरूदेव शर्मा, कुलानंद कुमार, नसीमुद्दीन, मनोज शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version