कारबाइन के साथ अपराधी गिरफ्तार

कारबाइन के साथ अपराधी गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | May 25, 2025 6:17 PM
an image

गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई में पुलिस को मिली सफलता कहरा. बनगांव थाना पुलिस और डीआईयू ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए रविवार को एक बाइक पर झोला में छुपाकर ले जा रहे कारबाइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अपराधी द्वारा नरियार से एक कारबाइन को एक बाइक में छुपा कर ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस बल की एक टीम सादी वर्दी में रहुआ नहर पुल के समीप रेकी करने लगी. इसी दौरान नरियार की तरफ से नहर के द्वारा एक पुराने और घिसे हुए नंबर प्लेट वाली प्लेटिना बाइक को आता देख सादे वर्दी में मौजूद पुलिस बलों ने रोकने को कहा तो बाइक सवार ने रोकने के बदले और तेज गति से बाइक को भगाना चाहा. लेकिन मौजूद पुलिस बलों ने अपनी तेजी दिखाते बाइक सवार को पकड़ लिया. जांच के दौरान बाइक में लटके झोला में छुपा कर रखे एक कारबाइन सहित एक जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक सवार अपराधी को गिरफ्तार करते बाइक सहित कारबाइन, जिंदा कारतूस, मैगजीन और एक मोबाइल जब्त कर लिया. इस संबंध में बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि कारबाइन बरामदगी से संबंधित विस्तृत जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा दी जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार कार्बाइन के साथ गिरफ्तार अपराधी बरियाही पंचायत के वार्ड नंबर 10 बेलहा टोला निवासी रंजेश यादव का 30 वर्षीय पुत्र कुंदन यादव बताया जा रहा है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी कुंदन यादव का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version