फाइनेंस कलेक्शन कर्मी से हुई लूट में शामिल अपराधी गिरफ्तार

जिला पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर बीते पांच जुलाई को जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कलेक्शन कर्मी से हुई लूट की वारदात का उद्भेदन कर लिया है.

By Dipankar Shriwastaw | July 30, 2025 10:09 PM
an image

सहरसा. जिला पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर बीते पांच जुलाई को जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कलेक्शन कर्मी से हुई लूट की वारदात का उद्भेदन कर लिया है. घटना में शामिल एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गयी है. वहीं उनके अन्य फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बीते पांच जुलाई को बिहरा थाना क्षेत्र के आरण गांव वार्ड नंबर 10 निवासी भगवत शर्मा के पुत्र कौशल कुमार जो वर्तमान में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में सीआरओ के पद पर नियुक्त है. उनसे हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने नवहट्टा थाना क्षेत्र के स्थित सीएसपी सेंटर पर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. उनसे कलेक्शन किये गये 45 हजार 320 रुपये की लूट कर फरार हो गया था. इसे लेकर नवहट्टा थाना कांड संख्या 131/25 दर्ज की गयी थी. उन्होंने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते एसपी हिमांशु के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया था. इसमें नवहट्टा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार एवं रिजर्व गार्ड को शामिल किया गया था. गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान पर घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के चित्ती गांव वार्ड तीन निवासी उप्पो यादव के पुत्र भूषण कुमार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही घटना में उपयोग की गयी उनकी बाइक पूर्व में ही जब्त की गयी थी. उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी. उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए अपराधी भूषण कुमार के ऊपर सुपौल, मधेपुरा एवं सहरसा जिला में पूर्व से ही कई मामले दर्ज हैं. जिसमें मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना कांड संख्या 231/19, त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 176/21 शामिल है. वहीं सुपौल थाना का संख्या 17/23, 530/23, 665/23, 578/23, 661/23 एवं 347/23 में भी वह अभियुक्त है. साथ ही जिले के बिहरा थाना कांड संख्या 167/25 के भी वे आरोपित है. ————————- चार लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार कहरा. बनगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात बरियाही साफाबाद में एक घर में छापेमारी कर घर में छुपा कर रखे चार लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का नाम अनिल चौधरी है. जिसपर विधिसम्मत कार्यवाही करते न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version