कटोरिया के मोथाबाडी निवासी सीएसपी संचालक दो दिनों से लापता, रिपोर्ट दर्ज

कटोरिया के मोथाबाडी निवासी सीएसपी संचालक दो दिनों से लापता, रिपोर्ट दर्ज

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | April 18, 2025 9:43 PM
feature

लोहटनियां गांव में भतीजी के घर बाइक रख मुंगेर के लिए निकला है बिंदेश्वरी कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के मोथाबाड़ी गांव निवासी एसबीआइ के सीएसपी संचालक बिंदेश्वरी यादव दो दिनों लापता हैं. जिनका कोई सुराग नहीं मिल सका है. परिजनों के अनुसार गत 17 अप्रैल गुरुवार को दिन के करीब बारह बजे वे अपने गांव से सुईया थाना क्षेत्र के लोहटनियां गांव स्थित भतीजी सरिता देवी के घर पर बाइक व हेलमेट रखकर सीएसपी के काम से मुंगेर जाने की बात कहकर निकले. टोनापाथर तक परिचित लोगों ने उसे देखा भी है. मुंगेर के लिए लाइन बस से निकला या किसी साथी के साथ अन्य किसी वाहन से इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन इसके बाद से ही बिंदेश्वरी का मोबाइल स्वीच ऑप आ रहा है. इस घटना को लेकर लापता सीएसपी संचालक के परिजन काफी चिंतित हैं. लापता बिंदेश्वरी के भाई नंदकिशोर यादव ने शनिवार को कटोरिया थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. साथ ही पुलिस से खोजबीन कर सकुशल बरामदगी की गुहार भी लगायी है. लापता बिंदेश्वरी की पत्नी सविता देवी, पुत्र कृष्णा कुमार व सत्यम कुमार, पुत्री आरूषि कुमारी, भाई नंदकिशोर यादव व अशोक यादव सहित अन्य परिजन घर के दरवाजे पर बैठकर बिंदेश्वरी के सकुशल घर लौटने की राह ताक रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version