कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन व जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ विहार से मांगा स्पष्टीकरण

डीडीसी ने की सात निश्चय व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा

By Dipankar Shriwastaw | May 26, 2025 6:38 PM
an image

डीडीसी ने की सात निश्चय व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा अनुपस्थित रहने के कारण कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन एवं कार्य में लापरवाही के कारण जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ विहार से स्पष्टीकरण सहरसा . जिलाधिकारी वैभव चौधरी के निदेशानुसार सोमवार को उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सात निश्चय के तहत संचालित योजना आर्थिक हल, युवाओं को बल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित नल जल योजना, हर खेत सिंचाई का पानी की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत वर्तमान माह में प्राप्त कुल बावन आवेदनों में से छब्बीस आवेदन स्वीकृत व इक्कीस आवेदन अंतिम रूप से स्वीकृत किया गया है. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत प्राप्त कुल चौसठ आवेदनों के विरुद्ध शत प्रतिशत आवेदन स्वीकृत पाया गया. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शेष आवेदनों के निष्पादन के लिए यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित नल का जल योजना समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के अनुसार सभी वार्डो में योजना संचालित होने के संबंध में अवगत कराया गया. निर्देश दिया कि नल जल योजना विषय के शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में तुरंत आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करें. हर खेत तक सिंचाई का पानी की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में कुल 89 योजना पूर्ण होने जो कि निर्धारित लक्ष्य का लगभग 39 प्रतिशत है, के संबंध में बताया गया. शेष लक्ष्य प्राप्ति के लिए ठोस कार्रवाई का निर्देश कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल को दिया. समीक्षा के क्रम में अनुपस्थित रहने के कारण कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन एवं निर्धारित कार्य के सम्यक निर्वहन में लापरवाही के कारण जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से कारण पृच्छा किया गया. बैठक में शिरीष कुमार एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version