सौरबाजार. दो दिनों से गायब युवक का शव बुधवार को सड़क किनारे लावारिश हालत में मिलने से क्षेत्र में खलबली मच गयी है. मामला सहरसा नगर निगम के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित वार्ड 23 पदमपुरा गांव के पास बुधवार सुबह की है. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा मृतक युवक की पहचान पास के ही तीरी पंचायत स्थित वार्ड 4 निवासी राजीव यादव के 15 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गयी. मृतक के परिजनों के अनुसार, वह दो दिनों से गायब था और उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन पुलिस को गायब होने की सूचना नहीं दी गयी थी. परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को यहां फेंक दिया है. बैजनाथपुर थानाध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं. एसएफएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लेने के बाद सैंपल इकट्ठा कर ले गयी है, जो पुलिस को अनुसंधान में मदद करेगी. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार भी घटनास्थल का जायजा लेते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस आपसी विवाद, प्रेम प्रसंग समेत अन्य सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और दोषियों को चिह्नित कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मृतक गौतम दो भाइयों में बड़ा था और पढ़ाई करता था. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया था और न हीं किसी पर कोई आरोप लगाया गया था. इधर, घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है, लेकिन हकीकत का पता पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद हीं चल पायेगा. सबकी नजर पुलिस के अनुसंधान पर टिकी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें