एलएन कॉलेज शासी निकाय बैठक में महाविद्यालय के विकास का लिया गया निर्णय

एलएन कॉलेज शासी निकाय बैठक में महाविद्यालय के विकास का लिया गया निर्णय

By Dipankar Shriwastaw | June 22, 2025 6:15 PM
feature

महाविद्यालय स्थापना दिवस एवं भवन निर्माण का सर्वसम्मति से हुआ निर्णय सहरसा . लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय में महाविद्यालय शासी निकाय की बैठक प्रधानाचार्य कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीनेट सदस्य सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि व विधायक गुंजेश्वर साह ने किया. बैठक में जनप्रतिनिधि सह विधायक डॉ आलोक रंजन, सचिव उमाशंकर खां, प्राचार्य लोकेश चंद्र खां, अध्यक्ष डॉ ब्रजकिशोर खां व शिक्षक प्रतिनिधि संतोष कुमार झा सुमन शामिल हुए. बैठक में आगामी 25 जुलाई को महाविद्यालय का 56वां वर्षगांठ समारोह धूमधाम से मनाने, वर्ष 2014-17 का अनुदान सम्यक रूप से वितरित करने, महाविद्यालय परिसर में नए भवन निर्माण का कार्य शीघ्र आरंभ करने सहित अन्य आवश्यकताओं पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इससे पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह, विधायक डॉ आलोक रंजन, अध्यक्ष ब्रजकिशोर खां का महाविद्यालय सचिव श्री खां ने मिथिला के सम्मान पाग, चादर से सम्मानित किया. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह विधायक गुंजेश्वर साह ने महाविद्यालय के संचालन व्यवस्था को देख प्रसन्नता व्यक्त की व इसे बरकरार रखने की बात कही. विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि काफी कम समय में इस महाविद्यालय ने काफी विकास किया है. इसमें सचिव उमाशंकर खां का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है. सचिव ने अपने परिवार की तरह महाविद्यालय को संचित किया है. सचिव ने कहा कि कम संसाधनों के बावजूद उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है एवं यह प्रयास निरंतर जारी है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में भवन की कमी है. जिसे पूरा करने का उनका प्रयास जारी है. सबों के सहयोग से जल्द ही यह कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा. प्राचार्य लोकेश चंद्र खां के घन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्त की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version