आठ सूत्री मांगों को लेकर आपदा मित्रों ने अपर समाहर्ता को दिया आवेदन, दैनिक मानदेय भुगतान की मांग सहरसा . बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्र व सखियां ने शुक्रवार को अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर अपर समाहर्ता सहित सांसद दिनेश चंद्र यादव को आवेदन दिया. संघ सचिव रंजन कुमार, अध्यक्ष सौरभ कुमार, बंसी लाल यादव, श्रवण मुखिया सहित अन्य ने कहा कि राजव्यापी कार्यक्रम के तहत आपदा मित्र ने जिला मुख्यालय पर विरोध दर्ज करते अपर समाहर्ता को आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी आपदा मित्रों व सखियों को सरकारी आपदा कर्मचारी घोषित करने, न्यूनतम वेतन 26910 प्रति माह की गारंटी देने, सरकार द्वारा घोषित पांच लाख की बीमा राशि को लागू करते बीमा राशि 20 लाख रुपया करने, स्वास्थ्य बीमा, ईएसआई, पीएफ, रिटायरमेंट सहित अन्य सुविधाएं देने, एक ही योजना के तहत समायोजित कर कार्य एवं वेतन तय करने, आपदा मित्रों से लिये गये कार्यों का अभिलंब भुगतान करने, सुरक्षित शनिवार का भुगतान समान कार्य का समान वेतन से भुगतान करने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि आपदा मित्रों को छठ पूजा एवं विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिनियुक्ति किया गया. जिसका आदेश जिला कार्यालय से निर्गत किया गया. लेकिन बार-बार दैनिक मानदेय के भुगतान की मांग करने पर अंचल नाजिर द्वारा जिला से आवंटन नहीं मिलने की बात बतायी जाती है. जिला कार्यालय से मौखिक अनुरोध करने के बावजूद भी भुगतान नहीं हो पाया है. इसी क्रम में लगातार मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार में कार्यरत आपदा में मित्र को किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया. जिसके कारण आपदा मित्रों को घोर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर बालमुकुंद कुमार सिंह, पप्पू कुमार, संतोष कुमार, सदानंद यादव, मुलायम यादव, रहमतुल्लाह सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें