महिषी विधानसभा से उम्मीदवारी की मांग

महिषी विधानसभा से उम्मीदवारी की मांग

By Dipankar Shriwastaw | July 26, 2025 5:53 PM
an image

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, एआईसीसी कोर्डिनेटर संजय महाराज हुए शामिल महिषी. प्रदेश में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है. शनिवार को महिषी निवासी वरीय पार्टी नेता प्रो.अशोक कुमार झा के पैतृक आवास पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुखिया नजमूल होदा की अध्यक्षता व एआईसीसी कोर्डिनेटर संजय महाराज की उपस्थिति में वरीय पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में मौजूद लोगों ने संजय महाराज को जानकारी देते बताया कि महिषी विधानसभा महान स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व.लहटन चौधरी की कर्मभूमि रही है. पिछले कई चुनाव से गठबंधन की राजनीति में पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में मौका नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी बढ़ी है. क्षेत्रीय जन आकांक्षा को भांप किसी समर्पित नेता को अगर मौका मिला तो पार्टी की पुनर्वापसी संभव है. बैठक में सर्वसम्मति से घोंघेपुर पंचायत के पूर्व मुखिया व स्व चौधरी के अनुयायी नईम उद्दीन को टिकट दिए जाने पर सहमति बनी. लोगों ने बताया कि पार्टी के उतार चढ़ाव में भी नईम उद्दीन ने कभी दल बदल नहीं किया व निष्ठावान हो पार्टी को जीवंत रखने में सहभागिता दी है. मौके पर जिला कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष मनोज मिश्र, माणिक चंद्र झा, उदयकांत झा, आशुतोष झा, संजय झा, राम विनय यादव, कैशर अंसारी, सचिन कुमार यादव, मो सुभान सहित अन्य मौजूद थे. बैठक की समाप्ति पर संजय महाराज ने बताया कि वे स्थानीय कार्यकर्ताओं के भावनात्मक संदेश से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार व प्रभारी कृष्णा अल्लावरू को अवगत करायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version