सत्तरकटैया. कोसी बाढ़ आपदा कल्याण समिति के अध्यक्ष सह प्रदेश जदयू नेता किशोर सिंह ने सचिव पंचायती राज विभाग को आवेदन देकर महादलित टोला में शवदाह गृह निर्माण कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि सत्तरकटैया अंचल में गरीब व बेसहारा महादलित परिवार के बीच किसी के भी आम और खास लोगों की मृत्यु होने पर मृत शरीर को शवदाह क्रिया में काफी कठिनाइयों के साथ आर्थिक परेशानियां होती है. कारण अंचल के 14 पंचायतों में आम का पेड़ के साथ जलाने युक्त जमीन का घोर अभाव है. चूंकि बहुसंख्यक आमजन भूमिहीन व बेसहारा ही है. पटोरी (पंचगछिया) मौजा के वेलबन्नी से पश्चिम घेमरा नदी के पूरब में सात एकड़ जमीन गैरमजरूआ खास है. जहां पर विद्युत शवदाह गृह बनाया जा सकता है. उक्त स्थान पर शवदाह गृह बनाने से नवहट्टा अंचल के भी आमजनों को लाभ मिलेगा. चूंकि खाली जमीन के अगल-बगल में सत्तर कटैया व नवहट्टा अंचल के कई गांव में महादलित परिवार की अधिक आबादी है. ग्राम पंचायत पटोरी के बेलबन्नी से पश्चिम धेमरा नदी के पूरब में विद्युत शवदाह गृह बनाने की आवश्यकता है. बरहशेर पंचायत के भी दौड़ाघाट, कुम्हराघाट व बिहरा पंचायत के बसिया घाट में भी विद्युत शवदाह गृह बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने पटोरी पंचायत के धेमरा नदी के पास, बरहशेर व बिहरा पंचायत में शवदाह गृह अधिष्ठापित कराने की मांग की है. पंचायत के दौड़ाघाट, कुम्हराघाट व एक बसियाघाट में विद्युत शवदाह गृह निर्माण कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें