डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 12 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 12 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न

By Dipankar Shriwastaw | May 31, 2025 6:33 PM
an image

कदाचार के आरोप में कोई निष्कासित नहीं सहरसा . बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा जिला मुख्यालय के 12 केंद्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. निर्धारित समय तक सभी केंद्रों में परीक्षार्थियों को जांच के बाद प्रवेश दिया गया. परीक्षा कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रो पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ केलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर एटीएम कार्ड, घड़ी ले जाने नहीं दिया गया. जो परीक्षार्थी जूता पहनकर आये थे उनसे जूता बाहर खोल कर आने के बाद प्रवेश दिया गया. गश्तीदल दंडाधिकारी अपने संबंधित केंद्रो पर नियमित गस्ती करते रहे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर दो सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहा. लगातार सभी केंद्रों पर अधिकारी निरीक्षण करते रहे. सदर एसडीओ श्रेयांस तिवारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रो पर एक पाली में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हो गया. किसी भी केंद्र पर कोइ परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया है. वहीं रविवार को भी सभी 12 केंद्रों पर डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होगी. जिसको लेकर भी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों के दो सौ मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version