पहली बार मिलेगी यह सुविधा
खगड़िया जिले के मानसी से सुपौल जिले के हरदी चौधारा तक निर्मित हो रहे इस हाईवे से कोसी दियारा व फरकिया के निवासियों को आजादी के बाद अब जाकर यह बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी. इस परियोजना का सीधा लाभ मानसी से सिमरी बख्तियारपुर के बीच सलखुआ और चौथम प्रखंड क्षेत्र के लोगों को मिलेगा. इसके अलावा खगड़िया और सहरसा जाने वाले यात्री भी इससे लाभान्वित होंगे.
कोसी नदी पर पुल निर्माण
बताया गया है कि फनगो हॉल्ट के निकट कोसी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसके कुल पायों में से आधे से अधिक का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. वहीं बारिश के बाद बीच नदी में एक पाया का निर्माण किया जाएगा. इन सबके अलावा सलखुआ प्रखंड में गोरगामा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का भी निर्माण हो रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लगभग पूरा हुआ 13 किमी सड़क का काम
बता दें कि फनगो हॉल्ट से सिमरी बख्तियारपुर के बीच 13 किलोमीटर सड़क और पुल-पुलियों का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. विभाग के अनुसार 661 करोड़ की इस परियोजना को जून 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह कार्य तय समय से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Rail Minister in Bihar: अब समस्तीपुर रेल मंडल का हिस्सा होगा कर्पूरीग्राम स्टेशन, रेल मंत्री का एलान