महिषी. सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देश पर क्षेत्र के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मोबाइल एप पर शिक्षकों की उपस्थिति व विद्यालय संचालन संबंधी सभी लेखा जोखा का संधारण व संवाद प्रेषण के लिए टैब का आवंटन मिला है. बीडीओ सह प्रभारी बीईओ सुशील कुमार ने जानकारी देते बताया कि अब शिक्षकों को अपने मोबाइल से सूचना संप्रेषित करने की आवश्यकता नहीं होगी. विद्यालय प्रधान व प्रभारी विभाग द्वारा आवंटित टैब से विद्यालय संबंधी सभी डाटा अपलोड कर सूचना संप्रेषित करेंगे. बीडीओ कुमार ने अपनी उपस्थिति में टैब वितरण का कार्य शुरू कराया. बीआरसी के लेखापाल व टैब वितरण प्रभारी विजय प्रकाश पासवान ने जानकारी देते बताया कि क्षेत्र के 146 विद्यालयों के लिए टैब का आवंटन मिला है. प्रतिदिन दर्जनों विद्यालय प्रधान कार्यालय से टैब हस्तगत कर रहे हैं व एक-दो दिन में वितरण कार्य संपन्न करा लिया जायेगा. मौके पर शिक्षक अरुण पाठक, डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार पंडित, कार्यालय कर्मी संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें