विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित होगी जिला साइकिलिंग प्रतियोगिता

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित होगी जिला साइकिलिंग प्रतियोगिता

By Dipankar Shriwastaw | May 29, 2025 7:15 PM
an image

सहरसा . जिला साइकिलिंग संघ सचिव दर्शन कुमार गुड्डू ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर जिला साइकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले खिलाड़ी को ट्रॉफी के साथ दो नगद इनाम दिये जायेंगे. द्वितीय स्थान आने वाले खिलाड़ी को एक हजार का नगद इनाम व ट्राॅफी व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को पांच सौ नगद व ट्रॉफी दी जायेगी. साथ ही चौथे से सातवें स्थान तक आने वाले खिलाड़ी को आकर्षक इनाम दिये जायेगा. जिला साइकिलिंग संघ संरक्षक रोशन सिंह धोनी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी पांच से आठ जून तक समस्तीपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे. साथ ही 31 मई से शुरू होने वाले साइकिलिंग प्रतियोगिता का समापन पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया जायेगा. इस दौरान साइकिलिंग प्रतियोगिता, साइकिलिंग रैली, रस्सा कस्सी व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इन सभी खेल के माध्यम से तंबाकू के सेवन नहीं करने का संकल्प लेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग 40 बालक बालिकाओं ने अपना निबंध साइकिल प्रतियोगिता के लिए कराया है. 30 मई तक निबंध की अंतिम तिथि है. इस मौके पर साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ जयंत आशीष ने कहा कि साइकिलिंग प्रतियोगिता 31 मई एवं एक जून को सहरसा पुलिस लाइन में आयोजित की जायेगी. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कोसी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार द्वारा 31 मई को किया जायेगा. जबकि दो जून को रस्सा कसी का आयोजन स्टेडियम के बाहरी परिसर में एवं तीन जून को विश्व साइकिलिंग दिवस के अवसर पर स्टेडियम से थाना चौक तक साइकिल रैली निकालकर लोगों को साइकिल चलाने के महत्व खेल, स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा. इन कार्यक्रमों को सुचारू रूप से सुसज्जित करने में जिला साइकिलिंग संघ के संरक्षक रोशन सिंह धोनी, सचिव दर्शन कुमार गुड्डू, अध्यक्ष डॉ जयंत आशीष, दीपक कुमार, शुभम कुमार, अमन कुमार सिंह, विवेकानंद सिंह, विप्लव रंजन, सैयद समी अहमद ,नीतीश मिश्रा, रूपेश कामत, अंशु मिश्रा, कुणाल चौधरी, राहुल सिंह सक्रिय रूप से लगे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version