एमएलटी कॉलेज ग्राउंड में होगा आयोजन सहरसा . आगामी 10 से 12 जुलाई तक पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट में जिला के खिलाड़ियों की प्रतिभागिता के लिए 29 जून को एमएलटी कॉलेज मैदान में खिलाड़ियों का ट्रायल मीट आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन को लेकर जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक शुक्रवार को नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के खेल मैदान में आयोजित की गयी. जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने जानकारी देते बताया कि जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन पूर्व विधायक संजीव झा की स्मृति में फरवरी माह में ही संपन्न कर लिया गया है. जिला एथलेटिक्स मीट में चयनित खिलाड़ियों के अलावा अन्य छूटे हुए खिलाड़ियों के लिए 29 जून को एमएलटी कॉलेज मैदान में एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जायेगा. इस मीट में अंडर 14, अंडर 18, अंडर 20, अंडर 23 व ओपन आयु वर्ग के बालक-बालिका भाग ले सकते हैं. इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड की मूल प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा. मीट में किसी भी प्रकार का निबंधन शुल्क नहीं रखा गया है. यह मीट पूरी तरह से निशुल्क है. सभी चयनित खिलाड़ियों का एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया से पहचान पत्र बनने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निबंधन किया जायेगा. बैठक में जिला सचिव रोशन सिंह धोनी के साथ जिला एथलेटिक संघ उपाध्यक्ष रोहित राज, सैयद समी अहमद, संयुक्त सचिव नीतीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष विप्लव रंजन, संयोजक शुभम कुमार चुनचुन, कार्यकारिणी सदस्य दर्शन कुमार गुड्डू, चंदन कुमार, अमन कुमार सिंह, दीपक कुमार, सिद्धार्थ कुमार सिद्धू, शिवेंद्र नारायण सिंह डूमडूम मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें