महिषी. पंचायत महिषी उत्तरी निवासी किशोर कुमार झा व सोनी देवी के पुत्र दिव्यांश कुमार ने राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति 2024-25 में सफलता पाकर परिवार व विद्यालय का मान बढ़ाया है. आठवीं के छात्र दिव्यांश का चयन सामान्य कोटि वर्ग से हुआ है. परिजनों व ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. मुखिया सोनी देवी, सरपंच दुर्गा देवी, पंसस द्वय आशुतोष कुमार झा व इंद्र कुमार दास, पूर्व मुखिया गणेश बढ़ई, पूर्व सरपंच निशाकांत ठाकुर, कांग्रेस नेता प्रो अशोक कुमार झा, भाजपा नेता श्रीकृष्ण झा, जदयू नेता विनय ठाकुर सहित विद्यालय के शिक्षकों ने दिव्यांस की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है. दिव्यांश ने अपने सफलता का श्रेय गुरुजनों क़ो दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें