सहरसा. डीएम दीपेश कुमार ने बुधवार को सत्तरकटैया अंचल के तहत आने वाले मत्स्यगंधा झील स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएम मत्स्यगंधा झील के भौगोलिक परिस्थिति से अवगत हुए. मत्स्यगंधा झील को पर्यटकीय क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्तावित कार्य योजना के अनुसार इसमें म्यूजिकल फाउंटेन, चार सौ मीटर का घाट, वृत्ताकार ग्लास ब्रिज, पार्किंग स्थल व महाभारतकालीन घटनाओं पर आधारित अभिव्यक्ति स्थल, यादगार वस्तुओं से संबंधित विक्रय स्थल सहित अन्य अवसंरचना का निर्माण प्रस्तावित है. निरीक्षण क्रम में अपर समाहर्ता निशांत, जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, एसडीओ सदर श्रेयांश तिवारी, शिरीष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें