खाद्यान्न वितरण में 31वां स्थान रहने पर डीएम ने किया खेद व्यक्त

खाद्यान्न वितरण में 31वां स्थान रहने पर डीएम ने किया खेद व्यक्त

By Dipankar Shriwastaw | May 30, 2025 6:22 PM
an image

डीएम की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्कफोर्स की हुई बैठक सहरसा. जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गयी. सर्वप्रथम खाद्यान्न वितरण में राज्य स्तर पर जिला का माह मई में 31 वां स्थान रहने पर खेद व्यक्त किया गया व जिला के रैंक में प्रगति लाने के लिए निर्देश दिया. आधार सीडिंग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी आपूर्ति निरीक्षक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से आधार सिडींग की प्रगति में आ रहे समस्याओं को दूर करने के लिए विभाग से मार्गदर्शन का निदेश दिया. ई केवाईसी की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी आपूर्ति निरीक्षक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को उनके प्रखंड में लंबित ई केवाईसी की संख्या में से लक्ष्य निर्धारित की गयी व अगले टास्क फोर्स की बैठक से पूर्व ई केवाईसी का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को खाद्यान्न की आपूर्ति ससमय कराने का निर्देश दिया. बैठक में सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी के प्रतिनिधि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version