बंगाली बाजार आरओबी स्थल का डीएम ने लिया जायजा

डीएम दीपेश कुमार ने नगर निगम क्षेत्र के तहत बंगाली बाजार में प्रस्तावित आरओबी के स्थलीय निरीक्षण क्रम में बुधवार को अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

By Dipankar Shriwastaw | June 18, 2025 6:10 PM
feature

वित्तीय निविदा संपन्न होने के बाद निर्माण कार्य अविलंब होगा प्रारंभ : डीएम सहरसा. डीएम दीपेश कुमार ने नगर निगम क्षेत्र के तहत बंगाली बाजार में प्रस्तावित आरओबी के स्थलीय निरीक्षण क्रम में बुधवार को अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि इस निर्माण कार्य के लिए लगभग 80 प्रतिशत अर्जित सरकारी भूमि के फलस्वरूप इसका निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ होना आवश्यक है. वित्तीय निविदा संपन्न होने के बाद इस अवसंरचना का निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ होना संभावित है. इस संदर्भ में ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान शहर के बंगाली बाजार में आरओबी के निर्माण की घोषणा के अनुसार लगभग 60 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित निर्माण कार्य की स्वीकृति 22 फरवरी को दी है. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता निशांत, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा अभिनव भास्कर, एसडीओ सदर सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version