लंबित भूमि अधियाचना कार्य को अविलंब पूर्ण करने का दिया निर्देश सहरसा . जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यकतानुसार विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित भवन, अवसंरचना निर्माण की समीक्षा की. जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण, यातायात प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण, एसडीपीओ सहरसा कार्यालय भवन निर्माण, साइबर थाना भवन निर्माण, जिला एवं अनुमंडल मुख्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय भवन निर्माण, अंचलवार ग्रामीण कार्य प्रमंडल के लिए गोदाम निर्माण, जब्त किये गये लावारिस वाहनों को रखने के लिए भूमि उपलब्ध, कई किसान भवन निर्माण, प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय निर्माण, प्रखंडवार औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत मत्स्य बाजार निर्माण, सुधा मिल्क पार्लर, सावित्री बाई फुले छात्रावास, कला संस्कृति व युवा विभाग के तहत एनएच के समीप कैफेटेरिया निर्माण व अन्य सरकारी अवसंरचना के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि उपलब्धता की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की. इस क्रम में लंबित भूमि अधियाचना संबंधित कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया. आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता निशांत, सभी संबंधित तकनीकी पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें