जदयू चिकित्सक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बने डॉ ललन पोद्दार

जदयू चिकित्सक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बने डॉ ललन पोद्दार

By Dipankar Shriwastaw | June 23, 2025 5:36 PM
feature

जदयू चिकित्सक प्रकोष्ठ की हुई जिला स्तरीय बैठक, सहरसा . जिला कार्यालय जलसिमा में सोमवार को जिलास्तरीय जेडीयू ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. जिलाध्यक्ष डॉ ललन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम में प्रदेश सचिव डॉ श्याम कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया. जिला मीडिया प्रभारी जीवन कुमार वर्मा के संचालन में चले कार्यक्रम की शुरुआत व अतिथियों का स्वागत फुल मालाओं से किया गया. वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे व तन-मन-धन से एक स्वर में आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से दो तिहाई सीटों से मुख्यमंत्री बनाने एवं 28 जून को बापू सभागार में होने वाले कार्यक्रम को किस तरह सफल बनाया जाय इस पर विशेष चर्चा की गयी. साथ ही अधिक से अधिक संख्या में चिकित्सकों ने कार्यक्रम में भाग लेने का संकल्प लिया. ग्रामीण चिकित्सकों ने एक बार फिर अपने गार्जियन अभिभावक डॉ निवास बाबू व भगीरथी प्रयास करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारथी डॉ एलबी सिंह व डॉ शैलेंद्र कुमार पर भरोसा जताया. सभा को सभी प्रखंड अध्यक्ष, अनुमंडल अध्यक्ष व अन्य चिकित्सकों ने भी संबोधित किया. जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव डॉ श्याम कुमार ने सरकार के एक-एक कामकाज को बखूबी गिनाया. सबों ने सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर चलने का वचन दिया. सभा में जिला सचिव डॉ संतोष कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला सचिव डॉ कैलाश कुमार साह, डॉ शिव चंदन पोद्दार, पप्पू कुमार, डॉ चंद्र किशोर पोद्दार, रामरतन साह, डॉ महेंद्र पंडित, डॉ नितेश पाठक, डॉ बलराम गुप्ता, डॉ पवन कुमार, डॉ मुकेश कुमार, ज्योतिष कुमार, डॉ मदन प्रसाद साह, डॉ प्रकाश गुप्ता सहित अन्य ने संबोधित किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल अध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर डॉ विजय शर्मा ने किया. कार्यक्रम में डॉ ललन पोद्दार को जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं जीवन कुमार वर्मा को जिला मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं जिला समिति का महासचिव बनाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version