दो जुलाई की बैठक में किये गये आमंत्रित सहरसा . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने जिले के भाजपा नेता डॉ शशिशेखर झा को भाजपा का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया है. उन्हें दो जुलाई को पटना ज्ञान भवन में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आमंत्रित किया गया है. डॉ शशिशेखर झा ने भाजपा के विभिन्न पदों काम किया है. अभी हाल में उनके नेतृत्व में जिला में भाजपा सदस्यता अभियान में एक लाख पचास हज़ार के लगभग भाजपा के सदस्य बनाये गये. उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के वार्ड स्तर से प्रदेश स्तर तक अनेक दायित्व का निर्वहन किया. भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सहित भाजपा के कई विधान सभा के प्रभारी के रूप में भी काम किया है. डॉ शशिशेखर झा ने भाजपा मधेपुरा लोकसभा सह प्रभारी के रूप में भी पार्टी का कार्य किया है. इस बैठक में शशि शेखर सम्राट के अलावे पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन, महापौर बैन प्रिया, पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, प्रदेश महामंत्री लाजवंती झा, पूर्व जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, राजीव रंजन, नीरज गुप्ता, मदन प्रसाद चौधरी सहित डॉ शैलेन्द्र कुमा, डॉ रामनरेश सिंह को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आमंत्रित किया गया है. जिलाध्यक्ष साजन शर्मा ने सभी पदाधिकारियों के नामो का प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया.
संबंधित खबर
और खबरें