प्रभात इंपैक्ट ईओ रामविलास दास के निर्देश पर तेजी से हुआ कार्य सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय स्थित ऐतिहासिक खेल मैदान में जल जमाव की गंभीर समस्या को लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित समाचार का प्रत्यक्ष असर देखने को मिला है. लंबे समय से उपेक्षित इस मैदान में मूसलाधार बारिश के बाद भारी जलभराव हो गया था, जिससे खेल गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन भी प्रभावित हो रही थी. खबर प्रकाशित होने के बाद नगर परिषद प्रशासन हरकत में आया और नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. प्रशासन की ओर से नाला निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया, जिससे मैदान में जमा पानी को सुनियोजित तरीके से बाहर निकाला गया. वर्तमान में मैदान का जलस्तर तेजी से घट रहा है और स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने जताया संतोष स्थानीय युवा और समाजसेवियों ने नगर परिषद के इस त्वरित कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यदि पहले ही ऐसी व्यवस्था होती तो मैदान इस स्थिति में नहीं पहुंचता. उन्होंने मीडिया की भूमिका की भी सराहना की, जिसके दबाव में प्रशासन ने सक्रियता दिखायी. ईओ रामविलास दास ने कहा कि खेल मैदान नगर का गौरव है. वहां जल जमाव की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण थी. अब तत्काल नाला निर्माण कर पानी निकालने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. भविष्य में ऐसी समस्या न हो, इसके लिए स्थायी समाधान की योजना पर भी विचार किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें