बैठक में अनुपस्थित थे ईई आरडब्ल्यूडी, सीएस व डीईओ, पूछा गया स्पष्टीकरण

समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | July 19, 2025 6:34 PM
an image

डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक

संबंधित तकनीकी विभागों की सड़कों के समुचित संधारण व मरम्मति का निर्देश

समीक्षात्मक बैठक के दौरान विभिन्न तकनीकी विभागों के नियांत्रधीन सड़कों की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में खीरों एवं नगरा मौजा के समीप लगभग चार सौ मीटर के स्ट्रेच में गंडौल बिरौल पथ में परिलक्षित विरूपण, पतरघट से सोनवर्षा पथ में आवश्यकतानुसार मरम्मति कार्य को अविलंब पूर्ण करने एवं पासवान चौक के समीप गड्ढा के संधारण का निर्देश संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों को दिया. इसके अतिरिक्त परिलक्षित रेनक्ट्स, बैजनाथपुर अंडरपास के समीप गड्ढा के यथाशीघ्र संधारण के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश संबंधित तकनीकी पदाधिकारी को दिया. एसएच 95 से संबंधित तकनीकी पदाधिकारी को अविलंब साइनेज एवं सड़क सुरक्षा संबंधित शेष कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. परियोजना निदेशक एनएच 107 को आवंटित संपूर्ण कार्य को नवंबर तक समाप्त करने एवं सलखुआ में एसएच 95 के तहत आरओबी के समीप पहुंच पथ का कार्य सितंबर के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश संबंधित तकनीकी पदाधिकारी को दिया. बैठक में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी से कारण पृच्छा का निर्देश दिया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version