हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल अजहा

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल अजहा

By Dipankar Shriwastaw | June 7, 2025 6:15 PM
an image

मस्जिदों में सुबह सवेरे अदा की गयी नमाजसभी चौक-चौराहे व ईदगाहों पर सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम सहरसा . जिले में ईद उल अजहा का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में प्रशासनिक सुरक्षा के बीच शनिवार को उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ. शहरी क्षेत्र के सभी ईदगाहों में हजारों की संख्या में मुस्लिमों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की. शहर के विभिन्न ईदगाहों में निर्धारित समय के अनुसार इमाम ने ईद उल अजहा की नमाज अदा करायी. पर्व को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा. सभी ईदगाहों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. बकरीद की नमाज अदा करने के बाद सबों ने एक दूसरे के गले मिल बधाई दी. सहरसा बस्ती ईदगाह इमाम मौलाना मेराज ने कहा कि हजरत इब्राहिम अलैहिस सलाम की याद में यह पर्व मनाया जाता है. हजरत सलाम अल्लाह के नबी थे. अल्लाह ने उनसे अपने बेटे की कुर्बानी मांगी थी. जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए जब अपने पुत्र की बलि देने का प्रयास किया तो उसकी जगह पशु आ गया एवं उनके पुत्र की अल्लाह ने रक्षा की. इसी खुशी में कुर्बानी की प्रथा है. यह आवश्यक नहीं है कि सभी कुर्बानी दें. अपने हैसियत से लोग कुर्बानी देते हैं. उन्होंने कहा कि बस्ती पोखर स्थित बड़ी ईदगाह में हजारों की संख्या में जमा होकर ईद उल अजहा की नमाज अदा की है. उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे एवं मुल्क के अमन शांति व तरक्की के लिए दुआ मांगी गयी है. इस पर्व से हमें संदेश मिलता है कि कोई भी चीज बगैर कुर्बानी के हासिल नहीं हो सकती. सामाजिक सौहार्द कायम रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. सभी ईदगाहों सहित मुख्य चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रही. सदर एसडीओ श्रेयांस तिवारी, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार नसभी ईदगाहों पर पहुंच सुरक्षा का जायजा लेते रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version