सांप काटने से आठ वर्षीय बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

सांप काटने से आठ वर्षीय बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

By Dipankar Shriwastaw | July 12, 2025 6:05 PM
feature

नवहट्टा . प्रखंड के केदली पंचायत अंतर्गत रामपुर होरील टोल में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना में आठ वर्षीय बालक की सांप के काटने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान योगेश्वर यादव के पौत्र सुमित कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों के अनुसार सुमित कुमार शुक्रवार की दोपहर अपने घर के समीप खेल रहा था. तभी अचानक एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. जैसे ही बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी, परिजन उसे लेकर आनन-फानन में स्थानीय डॉक्टर के पास ले गये. वहां से स्थिति नाजुक देख सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सुमित कुमार की मौत से पूरे टोले में मातम पसरा हुआ है. ………………………………………………………………………………… आयुष हत्याकांड के 30 दिन बीतने के बाद भी नहीं मिला न्याय, परिजन 17 को देंगे धरना हरसा . अपने पुत्र आयुष आनंद की हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरने की अनुमति को लेकर सिहौल निवासी संजय कुमार सिंह ने डीएम को आवेदन देते अनुमति की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र पुत्र आयुष की हत्या पिछले 12 जून को हटिया गाछी में कर दी गयी. आज इस हृदयविदारक व पीडादायक घटना को 30 दिन हो चुके हैं. लेकिन पुलिस या प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है जबकि उन्होंने बार-बार संबंधित अधिकारियों से निवेदन किया. फिर भी आज तक हमारे परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक नहीं दी गयी है. यह चुप्पी व निष्क्रियता ना केवल दुख को और बढ़ा रही है. बल्कि न्याय व्यवस्था पर से विश्वास भी डगमगा रहा है. उन्होंने कहा कि अब उनके पास कोई और रास्ता नहीं बचा है. इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि 17 जुलाई को शंकर चौक सहरसा से पैदल मार्च करते डीबी रोड, थाना चौक होते सहरसा स्टेडियम में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना देंगे. जिससे हम अपनी वेदना को कानून सम्मत एवं अहिंसक तरीके से प्रशासन के सामने रख सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version