सत्तर व भेलवा पैक्स का चुनाव परिणाम घोषित, संतोष व अनिता ने मारी बाजी

सत्तर व भेलवा पैक्स का चुनाव परिणाम घोषित, संतोष व अनिता ने मारी बाजी

By Dipankar Shriwastaw | July 26, 2025 6:26 PM
an image

सत्तरकटैया . शुक्रवार की देर रात सत्तर व भेलवा पैक्स की मतगणना के बाद शनिवार को अहले सुबह परिणाम की घोषणा कर दी गयी. सत्तर पैक्स से संतोष कुमार सज्जन व भेलवा पैक्स से अनिता देवी ने जीत दर्ज की. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रोहित कुमार साह ने जीत का प्रमाण पत्र दिया. जीत का प्रमाण पत्र देते समय बीएओ केदारनाथ राय, कार्यपालक सहायक तनवीर आलम, कृषि सलाहकार धीरेंद्र कुमार व लक्ष्मण कुमार सहित अन्य कर्मी साथ थे. बीडीओ ने बताया कि सत्तर पैक्स में कुल मतदाताओं की संख्या 4488 थी. जिसमें 2666 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें संतोष कुमार सज्जन को 1289, अरविंद यादव को 1078, अखिलेश यादव को 33, हरिशंकर यादव को 57 वोट मिला. वहीं 209 वोट रिजेक्ट किया गया. भेलवा पैक्स में कुल मतदाताओं की संख्या 1501 थी. जिसमें 896 ने मतदान किया. जिसमें अनिता देवी को 523 व बबलू कुमार को 334 मत मिला. वहीं 39 मत रिजेक्ट किया गया. सत्तर पैक्स में संतोष कुमार सज्जन ने अपने निकत्तम प्रतिद्वंदि पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविंद यादव को 211 मतों से पराजित किया. वहीं भेलवा में अनिता देवी ने बबलू कुमार को 189 मतों से पराजित किया. जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही विजेता प्रत्याशी के समर्थकों में खुशी की लहर दौर पड़ी. वहीं पराजित प्रत्याशी के समर्थकों में मायुसी छा गयी. विजेता प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा अबीर ग़ुलाल लगाकर तथा पटाखे उड़ाकर आतिशबाजी की. इस मौके पर पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार उर्फ़ माखन यादव, व्यापार मंडल संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र यादव, पूर्व सरपंच अमरेंद्र यादव, स्वस्थ्य विभाग के नाजिर रमेश यादव, बिजेंद्र यादव, मदन यादव, प्रफ्फुल यादव, मनोज उर्फ़ दानी यादव सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version