नगर पंचायत बाजार में 12 घंटे भी नहीं होती बिजली आपूर्ति बहाल, उपभोक्ताओं में आक्रोश

नगर पंचायत बाजार में 12 घंटे भी नहीं होती बिजली आपूर्ति बहाल, उपभोक्ताओं में आक्रोश

By Dipankar Shriwastaw | June 8, 2025 6:23 PM
feature

विभाग के जेई आपातकालीन समय में भी नहीं उठाते हैं आम लोगों का फोन नवहट्टा . नगर पंचायत नवहट्टा के बाजार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है. यहां प्रतिदिन मात्र कुछ घंटों के लिए ही बिजली उपलब्ध हो रही है. जबकि कई बार 4 घंटे में से 12 घंटे भी लगातार सही से बिजली नहीं रहती है. इससे स्थानीय व्यवसायियों और आम नागरिकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता स्थानीय बिचौलियों के माध्यम से निजी स्वार्थ में लिप्त रहते हैं. जिसके कारण नियमित और सुचारु बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. विभागीय लापरवाही से जनता में भारी नाराजगी है. बाजार के एक व्यापारी दीपक राय ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही अब चरम पर पहुंच चुकी है. बिना किसी सूचना के दो-दो, तीन-तीन घंटे तक बिजली गायब रहती है. जबकि आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति सामान्य रहती है. पैक्स अध्यक्ष हरेराम पासवान ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर है. शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो जन आंदोलन किया जायेगा. बिजली कटौती के कारण बाजार की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. दुकानों में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद हो जाते हैं, जिससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है. इसके अलावा भीषण गर्मी में आम जनता को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से तत्काल स्थिति सुधारने की मांग की है. यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं. समस्या है कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता आम लोग से लेकर किसी का फोन ही नहीं उठाते हैं. कई बार तो आपातकालीन स्थिति में भी जेई फोन नहीं उठाते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version