सलखुआ . पंचायती राज बिहार के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला परिषद सभा कक्ष में ग्राम कचहरी के न्यायमित्र पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया. नियोजन पत्र वितरण जिला पंचायती राज पदाधिकारी रश्मि, सहायक जिला पंचायतीराज पदाधिकारी चंदेश्वर नारायण सिंह के द्वारा सलखुआ प्रखंड के चयनित ग्राम कचहरी न्याय मित्र उटेसरा ग्राम कचहरी के लिए खुशबू कुमारी, सितुआहा ग्राम कचहरी के लिए मारिया तबस्सुम, कबीरा ग्राम कचहरी के लिए वंधराज कुमार एवं गोरदह ग्राम कचहरी के लिए मनोज राम को नियोजन पत्र दिया. मौके पर बीपीआरओ कैलाश पासवान, आईटी अभिषेक कुमार, कार्यपालक सहायक अमित कुमार एवं संतोष कुमार, सरपंच सोनेलाल यादव सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें