जीवन जीने के लिए एक-एक पेड़ का है विशेष महत्व – प्रधानाचार्य

जीवन जीने के लिए एक-एक पेड़ का है विशेष महत्व - प्रधानाचार्य

By Dipankar Shriwastaw | May 27, 2025 6:42 PM
an image

एसएनएसआरकेएस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लगाये गये 25 फलदार पौधे सहरसा . सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.डॉ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में 25 पौधे लगाये गये. जिसमें महोगनी, सागवान, कटहल व आम के पौधे थे. पौधरोपण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कपिलदेव कुमार पासवान ने कहा कि आज के वर्तमान में गर्म होते जलवायु एवं वैश्विक तपन से बचने के लिए जीवन में पेड़-पौधे व जल-जंगल को बढ़ाने की जरूरत है. वहीं इस अवसर पर मौजूद छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण करने एवं इसे पोषित करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए सभी को पेड़ लगाने चाहिए. जिससे हमारी पृथ्वी जीवन जीने के लिए हमेशा बेहतर बना रहे. हमारे लिए एक-एक पेड़ विशेष महत्त्व रखता है. प्रत्येक मनुष्य को पौधरोपण करना चाहिए. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व अपने विचार प्रकट किये. कार्यक्रम में डॉ अनिरुद्ध कुमर, डॉ महानंद सदा, डॉ सैयद रवाब फातिमा, डॉ रचिता, डॉ रीना कुमारी, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ इंदु कुमारी, डॉ रंजन प्रसाद, डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ सोनी कुमारी, सौरव, ओम प्रकाश सिंह, बब्बन सिंह, विश्वजीत, नीतू, गुंजन, कल्पना, आस्था, चांदनी, मनीष, उदय, ओमप्रकाश पंडित, रमेश, रॉकी, रीता, वैष्णवी, वनिता, मीनू, आस्था, दीपा, दुर्गेश, रूपा, चंदा, रविन्द्र कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, शैलेंद्र, सत्यम, अजय, दिनेश, नसीबा खातून, मेदिनी यादव, गोपाल यादव, किशोर सिंह, उदय कुमार, रेखा, मनीषा सहित छात्र व छात्राओं के साथ शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version