एमएलटी कॉलेज में क्षय रोग उन्मूलन को लेकर जागरूकता रैली व विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन सहरसा . एमएलटी कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत क्षय रोग उन्मूलन को लेकर जागरूकता रैली व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो डॉ अजय कुमार दास थे. विचार गोष्ठी को संबोधित करते प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार दास ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा 2022 में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के रूप में एक राष्ट्रव्यापी महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. इसका उद्देश्य संपूर्ण भारत देश में क्षय रोग अर्थात टीबी को खत्म करना है. जबकि भारत ने इस रोग के उन्मूलन के लिए बहुत काम किया है. लेकिन सबके सहयोग से इसका संपूर्ण उन्मूलन करना सरकार व समाज का समवेत उद्देश्य है. कार्यक्रम को संबोधित करते कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बलबीर कुमार झा ने कहा कि कमजोर रोगियों को समय-समय पर पोषण सहायता व देखभाल प्रदान करके बिहार को टीबी मुक्त राज्य की ओर ले जाना बहुत सराहनीय अभियान है. इसमें शिक्षकों एवं छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. डॉ संजीव कुमार झा ने स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित निरक्षर मित्र वेब पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में जानकारी दी. मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ सुमन कुमार ने सरकार के इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालय को इस कार्यक्रम का समर्थन करने का आह्वान किया है. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मयंक भार्गव ने किया. जागरूकता रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं अन्नू, राजकमल, अमरेश, नेहा कुमारी, नीतू कुमारी, सृष्टि कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ वीणा कुमारी, भौतिकी विभागाध्यक्ष विनीत शर्मा, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति कुमारी, डॉ संयुक्ता कुमारी, डॉ करिश्मा नाज, डॉ अन्नू कुमारी, डॉ जयंत गांगुली, डॉ राकेश कुमार, डॉ कौशल किशोर झा, डॉ निहारिका, डॉ सिंकू आनंद, डॉ हर्षवर्धन, डॉ कोमल कुमारी, अंशु कुमारी, डॉ सुजाता, वरीय लिपिक केडी राम, आशुतोष सिंह, सत्येंद्र सिंह, अतुल सिंह, शिवम, संजीव झा, ऋषि मिश्रा, अमित सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, प्रकाश, हरिनंदन, रामबचन सिंह, रौनक सहित अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें