समयबद्ध तरीके से करें मामलों का निष्पादन : एसपी

पुलिस अधीक्षक ने सदर थाने का किया निरीक्षण, कहा-चिह्नित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध करें सख्त कार्रवाई

By Dipankar Shriwastaw | June 19, 2025 10:04 PM
feature

सहरसा. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने गुरुवार को सदर थाने में पदाधिकारियों के रोल कॉल का भौतिक रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर की कार्यप्रणाली, पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं उनके कर्तव्यों के पालन की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया. एसपी ने थानाध्यक्ष सहित उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते कहा कि लंबित कांडों, वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि सभी मामलों का निष्पादन समयबद्ध तरीके से किया जाये, ताकि लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे. इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की भी बात कही. एसपी ने स्पष्ट किया कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए बीएनएनएस की धाराओं के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र के भीतर संभावित उपद्रवियों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई प्रारंभ करें. निरीक्षण के दौरान सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वन धीरेंद्र पांडे मौजूद थे. दोनों अधिकारियों ने भी एसपी के निर्देशों को गंभीरता से लेते थाना के पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. एसपी का यह निरीक्षण आगामी चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का अहम हिस्सा माना जा रहा है. जिससे जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में मदद मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version