गामीण कार्य विभाग की योजनाओं में प्रगति धीमी रहने पर किया खेद व्यक्त

गामीण कार्य विभाग की योजनाओं में प्रगति धीमी रहने पर किया खेद व्यक्त

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 6:19 PM
an image

आधारभूत संरचना की बैठक से अनुपस्थित वरीय परियोजना अभियंता पुल निर्माण निगम सहित अन्य से स्पष्टीकरण का निर्देश सहरसा . जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में सोमवार को आधारभूत संरचना की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गयी. बताया गया कि सभी योजना का कार्य प्रगति पर है. जिसे समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जायेगा. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया. बुडको के परियोजना निदेशक के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल सहरसा के योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पंचायत सरकार भवन में एकरारनाम की प्रक्रिया को एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया. कार्यपालक अभियंता शैक्षणिक आधारभूत संरचना बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया. वरीय परियोजना अभियंता पुल निर्माण निगम लिमिटेड के बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता गामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सहरसा व सिमरी बख्तियारपुर के योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिसमें बहुत सारी योजनाओं में प्रगति काफी धीमी रहने के कारण खेद व्यक्त किया. कार्यपालक अभियंता को संवेदक के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक करने का निर्देश दिया. साथ ही जो संवेदक कार्य नहीं कर रहे हैं उसे डिबार, नोटिस करते विभाग को भेजने का निदेश कार्यपालक अभियंता को दिया. …………………………………………………………………………………….. वर्षों के लंबित दिव्यांगों के आवेदन पर जांच 26 को सहरसा . सिविल सर्जन डॉ कत्यायनी मिश्रा ने कहा कि दिव्यांग प्रमाणपत्र के लिए जांच में आवेदन के बावजूद भी दिव्यांग नहीं पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि दिव्यांग अपना आवेदन पत्र समर्पित कर वे चिकित्सीय व अन्य जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल पर उपस्थित नहीं होते हैं. जबकि स्वास्थ्य संस्थान में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने एवं निर्गत की प्रकिया सतत रुप से संचालित है. उन्होंने कहा कि विगत वर्षों के लंबित आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी दिव्यांगजनों जिनका लगातार अनुपस्थिति के कारण आवेदन पोर्टल पर दिख रहा है. वे जांच प्रकिया में भाग लेने के लिए 26 दिसंबर को 11 बजे अपने अपने प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित होकर अपनी जांच करायें. निर्धारित तिथि के बाद अनुपस्थित अभ्यर्थी के ऑनलाईन आवेदन पत्र को अस्वीकृत कर दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version