रमेश झा महिला कॉलेज में स्नातकोत्तर गृहविज्ञान की उत्तीर्ण छात्राओं को दी गयी विदाई
विभागाध्यक्ष ने कहा कि हम निरंतर अपने लक्ष्य को लेकर तर्कशील, ईमानदारीपूर्वक, नैतिक मूल्य एवं पूरे मनोयोग से प्रयासरत रहे तो जीवन में ऐसा कोई कार्य या क्षेत्र नहीं है जिसमें हम सफल नहीं हो सकते. मौके पर डॉ सूर्यमणि कुमार, डॉ एके पाण्डेय, डॉ अजीता प्रियदर्शी, डॉ निक्की, डॉ अनुजा, डॉ श्वेता शरण, डॉ पारुल वर्मा, डॉ भारती सिंहा, डॉ प्रभा कुमारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. मंच का सफल संचालन रुचि कुमारी ने किया एवं पूर्ववर्ती छात्राओं में राजनंदनी, शोभा, मनीषा सहित अन्य ने अपने अपने अनुभव साझा किया. मौके पर विभाग की सभी पूर्ववर्ती एवं वर्तमान छात्राएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है