विकसित कृषि संकल्प अभियान का हुआ भव्य समापन सत्तरकटैया . कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में विकसित कृषि संकल्प अभियान के समापन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समापन से पूर्व आयोजित कार्यक्रम का बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ डीआर सिंह व विधायक गुंजेश्वर साह ने दीप प्रज्वलित कर शुभांरभ किया. कार्यक्रम में किसानों को कृषि के उन्नत और वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी गयी तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस मौके पर कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कहा कि यह अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि किसानों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने और उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की एक व्यापक पहल है. हमें गर्व है कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय की टीम ने गांव-गांव जाकर किसानों तक वैज्ञानिक ज्ञान पहुंचाया और उन्हें बदलती जलवायु एवं बाजार की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया. मालूम हो कि 29 मई से 12 जून तक चलाये गये इस विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के आठ सौ से अधिक वैज्ञानिकों की टीमों ने 2709 गांवों तक पहुंच स्थापित की और लगभग 3 लाख किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से प्रशिक्षित व सशक्त किया. इस अभियान का उद्देश्य किसानों की आय वृद्धि, जलवायु अनुकूल कृषि, और नवाचार आधारित खेती को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अभियान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए किसानों से आह्वान किया कि वे सीखी गई तकनीकों को खेतों में अपनाकर राज्य की कृषि को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम करेंगे. इस मौके पर प्राचार्य डॉ अरुणिमा कुमारी सहित कई वैज्ञानिक व किसान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें