सोलर पावर प्लांट योजना से किसानों को होगा लाभः अमित कुमार

सोलर पावर प्लांट योजना से किसानों को होगा लाभः अमित कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 6:02 PM
feature

एक मेगावाट सोलर प्लांट लगाने के लिए चार एकड़ जमीन की होगी जरूरत सहरसा. जिले के किसानों के लिए बिजली विभाग की ओर से पीएम कुसुम योजना के तहत अपनी जमीन पर सोलर सिस्टम पावर प्लांट लगाने पर लाभ दिया जा रहा है. विद्युत कार्यपालक अभियंता सहरसा अमित कुमार ने बताया कि सोलर पावर प्लांट से कृषि कार्यों में सुगमता आने व सस्ता होने से किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधर सकेगी. बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड की ओर से 1121 विद्युत उपकेंद्रों से जुड़े 3681 कृषि व मिश्रित फीडरों का सोलराइजेशन कर रही है. जिससे बिहार के किसानों को पीएम कुसुम योजना का लाभ मिल सके. किसान अपनी जमीन पर खुद सोलर प्लांट लगा सकते हैं या लीज पर दे सकते हैं. किसानों को इस योजना के तहत लाभ का मौका दिया जा रहा है. एक मेगावाट सोलर प्लांट लगाने के लिए चार एकड़ जमीन की जरूरत है. इस योजना पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार दोनों की ओर से सब्सिडी दी जा रही है. एक साल के अंदर प्लांट चालू कर दिया जाएगा. समझौते के तहत 25 सालों तक बिजली विभाग किसानों से बिजली की खरीद करेगी. इस योजना का लाभ किसान, किसान समूह, सहकारिता, पंचायत, किसान उत्पादक संघ, जल उत्पादक संघ, स्वयं सहायता समूह, बिना किसी तकनीकी वित्तीय मापदंड के लाभ ले सकते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए आठ जनवरी तक फॉर्म जमा किया जा सकता है. इसके लिए आवेदक को क्लास थ्री डिजिटल सिग्नेचर, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है. निविदा शुल्क 590 रुपये, टेंडर प्रोसेसिंग शुल्क 11800 रुपया, एक लाख रुपये प्रति मेगावाट अग्रिम राशि बैंक गारंटी देने का प्रावधान है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version