विद्यालय की रसोइया सहित तीन लोग घायल सिमरी बख्तियारपुर बलवाहाट थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में आपसी विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आयी है. जिसमें दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. घायलों में मध्य विद्यालय धरहरा की रसोइया दुखन यादव की 55 वर्षीय पत्नी रूबी देवी, उनके ही परिवार की सदस्य एवं स्व फुलेंद्र यादव की 40 वर्षीय पत्नी छठी देवी तथा रसोइया का 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार शामिल है. रूबी देवी और छठी देवी को सिर में गंभीर चोटें आयी है. जबकि दीपक कुमार के पैर में गंभीर चोट लगी है. घायलों ने अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि पड़ोसी प्रदीप यादव, मनीषा देवी, मंजू देवी, इंदु देवी, नीतू देवी सहित अन्य लोग बिना किसी स्पष्ट कारण के गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने रूबी देवी और छठी देवी के साथ मारपीट की. बीच-बचाव करने गए दीपक कुमार को भी गंभीर रूप से पीटा गया. घटना की सूचना स्थानीय बलवाहाट थाना को दी गयी है. पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें