जमीन विवाद में हुई मारपीट, इलाज के दौरान युवक की मौत

जमीन विवाद में हुई मारपीट, इलाज के दौरान युवक की मौत

By Dipankar Shriwastaw | June 16, 2025 6:38 PM
feature

दोनों पक्षों के बीच खेत जोतने को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष नवहट्टा . डरहार थाना क्षेत्र के नौला गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उपेंद्र यादव के 35 वर्षीय पुत्र संतोष यादव के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार करीब चार दिन पूर्व नौला गांव में डेढ़ बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. विवाद उस समय हिंसक हो गया, जब दोनों पक्ष खेत जोतने को लेकर आमने-सामने हो गये. देखते ही देखते बात कहासुनी से आगे बढ़कर लाठी, रॉड, लोहे की खंती और धारदार हथियार से मारपीट में बदल गयी. इस हिंसक झड़प में संतोष यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. मृतक पक्ष के उपेंद्र यादव, घुरण यादव, मनोज यादव सहित चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के नीलांबर यादव, रामशरण, कमल सहित कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घटना के बाद मृतक पक्ष ने डरहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है तथा न्यायिक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version