जमीन विवाद में मारपीट, एक जख्मी

थाना क्षेत्र के मनौरी गांव में बीते मंगलवार की देर रात पुराने जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते जमकर मारपीट हुई.

By Dipankar Shriwastaw | July 23, 2025 6:38 PM
an image

सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के मनौरी गांव में बीते मंगलवार की देर रात पुराने जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के रंजीत यादव को गंभीर चोट लगी, उसका सिर फट गया. घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को परिजनों के द्वारा स्थानीय सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रंजीत यादव को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस बाबत पीड़ित के छोटे भाई घनश्याम यादव ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर कहासुनी होते ही विपक्षी दिनबंधु यादव और कौशल कुणाल सपरिवार लाठी-डंडे हरबे हथियार से लैस होकर मारपीट करने लगा, जिससे मेरे भाई के सिर पर खंती से जानलेवा हमला किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version