सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के दिघिया गांव वार्ड नंबर 3 निवासी मो मुस्तकीम के पुत्र मो मुनव्वर ने अपने पड़ोसी के खिलाफ चापाकल पर पानी लेने के दौरान मारपीट करने और लूटपाट मचाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे तीन भाई हैं. उनके पिता आंगन में ही एक चापाकल गाड़ रखा है. जिस चापाकल पर उनके छोटे भाई की पत्नी मोमिना खातून पानी लेने गई थी. इस दौरान उनके पड़ोसी मो सैनी और उनके सभी रिश्तेदार उन्हें घेरकर गाली गलौज और मारपीट की. उन्हें बचाने पहुंचे लोगों के साथ भी मारपीट की गई और घर में लूटपाट मचाया गया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. शराब पीकर हंगामा व मारपीट का आरोप सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के दिघिया गांव वार्ड नंबर 2 निवासी विशेश्वर राम के पुत्र अरुण राम ने अपने ही पड़ोसी के खिलाफ शराब पीकर पहले हंगामा करने, फिर घर के सदस्यों को बुलाकर मारपीट करने और लूटपाट मचाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी उनके पड़ोसी डोमी राम के पुत्र अनिल राम शराब के नशे में धुत होकर उनके पास पहुंचे. उसके बाद उनसे जमीन से बाउंड्री बॉल हटाने के नाम पर 2 लाख की रंगदारी मांगी. जिसका विरोध किए जाने पर उनके साथ मारपीट की. वहीं उनके घर के लोग सुनील राम, किशोर राम, डोमी राम सहित अन्य परिजन भी वहां पहुंचकर उनके साथ मारपीट करते घर में लूटपाट मचाई. दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें